Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख व उपविजेता टीम को 51 हज़ार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। आपको बता दे की क्रिकेट टूर्नामेंट में आठ टीमों ने प्रतिभा किया है।
हाइलाइट्स-
-ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन
– ज्ञान मिल्क प्रोडक्ट के प्रबंधक ने किया उद्घाटन
-विजेता टीम को 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार
-उपविजेता टीम को 51 हज़ार का नकद पुरस्कार
-कायमगंज के एसएनएम इंटर कॉलेज में हुआ पहला मैच
टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
ज्ञान क्रिकेट कप टूर्नामेंट का उद्घाटन ज्ञान मिल्क प्रोडक्ट के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता व क्षेत्र अधिकारी संजय वर्मा ने किया। आपको बता दे कि उद्घाटन मैच में फिरोजाबाद की टीम व लखनऊ की टीम आमने-सामने थी। वही टॉस जीतकर फिरोजाबाद की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मैच में लखनऊ की टीम 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जबकि फिरोजाबाद की टीम ने एक विकेट खोकर मैच को जीत लिया।
टीमों ने हिस्सा लिया
ज्ञान क्रिकेट कब टूर्नामेंट में लखनऊ, फिरोजाबाद, बरेली, अलीगढ़, गाजियाबाद, अमरोहा, दिल्ली व कानपुर की टीम ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच 20-20 ओवर का खेला जाएगा। विजेता टीम को एक लाख, उपविजेता टीम को 51 हजार व मैन ऑफ द सीरीज को 21 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
उद्घाटन के दौरान मौजूद रहे
ज्ञान क्रिकेट कप टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक, कोतवाली प्रभारी राम अवतार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चक, आशीष गुप्ता, मनोज तिवारी व पंकज शुक्ला आदि मौजूद रहे।