Breaking
2 Jul 2025, Wed

Farrukhabad: धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती, जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां श्री हनुमान जन्म उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दे कि हनुमान जयंती के मौके पर जगह-जगह भंडारे व सुंदर कांड का पाठ हुआ। कायमगंज नगर में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई।

हाइलाइट्स-
-धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती
-जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन
-श्रद्धालुओं ने किया मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ
-जय बजरंगबली के नारों से वातावरण भक्ति मय

धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती
शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद में हनुमान जयंती का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दे कि कायमगंज नगर के कोतवालेश्र्वर हनुमान समेत कई मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से मंदिरों में पहुंचकर प्रसाद को चखा। वहीं जनपद के कई मंदिरों में श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड का पाठ किया। जनपद में हुए सभी आयोजनों में श्रद्धालुओं ने बढ़-चलकर हिस्सा लिया। वहीं भक्तों ने सामूहिक रूप से बाबा का जयकारा लगाते हुए वातावरण को भक्ति मय कर दिया। भंडारे के दौरान जितेन्द्र रस्तोगी, अभिषेक शाक्य, कन्हैयालाल, रामप्रकाश शाक्य, अशोक गंगवार,  संगम शाक्य व विपिन कोहली समेत अन्य भक्त मौजूद रहे।

धूमधाम से निकली नगर में शोभा यात्रा
आपको बता दे कि हनुमान सेवा समिति की ओर से नगर के घसिया चिरौली स्थित गमा देवी मंदिर से शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा नगर में भ्रमण करते हुए ग्राम मुडौल स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री प्रदेश सक्सेना, अनूप चौबे, दिनेश बाथम, अमित शर्मा, लखन कौशल, शनि शर्मा, देव गुप्ता, शालू सक्सेना व जय सक्सेना समेत आदि भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!