Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां इटावा बरेली हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जाम के चलते यातायात खाफी देर तक प्रभावित रहा। करीब 2 घंटे से अधिक समय तक इटावा बरेली हाईवे पर जाम लग रहा। इस दौरान बस में सवार यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
हाइलाइट्स-
–फर्रुखाबाद बरेली हाईवे पर लगा भीषण जाम
-हाइवे पर थमें चौपहिया वाहनो के चक्के
-हाईवे पर करीब दो घंटे तक लगा भीषण जाम
-पांचाल घाट से लेकर चाचूपुर मोड तक लगा जाम
फर्रुखाबाद बरेली हाईवे पर लगा जाम
कादरीगेट थाना क्षेत्र की पांचाल घाट चौकी क्षेत्र में इटावा बरेली हाईवे पर मंगलवार को जाम लग गया। इससे वाहनों की लंबी कतारे लग गई। कई रोडवेज बस सहित छोटे और बड़े वाहन जाम में फंस गए इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 10:30 से पांचाल घाट पर दीनदयाल बाग से लेकर चाचूपुर मोड तक भीषण जाम रहा। 50 से अधिक वाहन जाम में फंसे रहे।अंतर्जनपदीय यात्रा करने वाले यात्री रोडवेज बसों में और निजी वाहनों में परेशान नजर आए। पांचाल घाट चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा वह यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार पुलिस बल के साथ जाम खुलवाने में जुटे रहे।