Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–फांसी का फंदा लगाकर युवक ने दी जान
–पत्नी के मायके जाने से था युवक नाराज
–मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–कंपिल के मोहल्ला पट्टी मदारी का है मामला

मृतक वीपी शाक्य का फाइल फोटो
क्या पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी 30 वर्षीय बीपी शाक्य का उसकी पत्नी रुचि के साथ अक्सर विवाद होता रहता था। बुधवार की देर शाम विवाद के बाद पत्नी रुचि अपने भाई के साथ पांच वर्षीय पुत्री आरुषि को लेकर अपने मायके सिकंदरपुर छितमा चली गई। आपको बता दे कि पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने गुरुवार की देर रात किसी पहर साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी
पानी सप्लाई करने वाले ने देखा शव
आपको बता दे कि शुक्रवार की सुबह पानी की सप्लाई देने के लिए युवक बीपी शाक्य के घर पहुंच। काफी देर तक दरवाजा खटखटाना के बाद जब अंदर से आवाज नहीं आई तो उसने खिड़की किस झांक कर देखा तो उसकी चीख निकल पड़ी। कमरे के अंदर युवक का शव फंडे के सहारे लटका हुआ था। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कंपिल थाना अध्यक्ष विश्वनाथ आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्महत्या की सूचना पर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी।

