Breaking
17 Jan 2026, Sat

Farrukhabad: मजार विवाद मामले में पुलिस ने 44 नामजद व एक सैकड़ा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखबाद से है जहां काफी साल पुरानी खान बहादुर बाबा सैय्यद की मजार को लेकर धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 44 नामजद और करीब 100 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हाइलाइट्स-
-मजार विवाद मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
-44 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
-मजार को प्रचीन मंजिद बता किया गया प्रदर्शन
– कायमगंज क्षेत्र के शिवरईमठ गांव का है मामला

क्या है पूरा मामला
फर्रुखबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के शिवरईमठ गांव में स्थित प्राचीन खान बहादुर बाबा सैय्यद की मजार पर 1 अगस्त को ग्रामीण खड़क सिंह द्वारा टाइल्स और ग्रिल क्षतिग्रस्त करने की घटना के बाद से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इस मामले में पुलिस पहले ही खड़क सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है। सुरक्षा को लेकर मजार के आसपास  सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए थे। भू अभिलेख में भी इस स्थल मजार के रूप में अंकित है। लेकिन 7 अगस्त को विवाद ने नया मोड़ लिया, जब गांव के सुनील चक कुमार, अनिवेश, विनय, आकाश, पप्पू उर्फ वीरेंद्र, रवींद्र राजपूत, पल्लू, प्रमोद कठेरिया, सुरेंद्र, गौरव, सोवरन, सुरजीत, अमित, आलोक उर्फ काली, ऋषभ, अंकित, आदेश, सूरज, दिलीप, सतेंद्र, राहुल, भोले, विनोद, गजराज, ब्रजपाल, रवींद्र वर्मा, अमन, शशीकांत, कैमापुर निवासी अंशू जाटव, शीलू, उलियापुर अजय, जहानपुर उदित चौहान, पप्पू उर्फ सत्येंद्र, राहुल, दिलीप सिंह, नगर के मोहल्ला चिलाका निवासी आकाश, पटवनगली निवासी प्रभात कश्यप, समेत 100 व्यक्ति अज्ञात अन्य  लोग मजार को शिव मंदिर बताते हुए नारेबाजी करते हुए पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने धर्म और जाति के आधार पर भीड़ जुटाकर शत्रुता फैलाने की कोशिश की और सीसीटीवी कैमरे हटाने का प्रयास किया। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान धार्मिक भाषण और नारेबाजी से माहौल गरमा गया। इसी बीच मौके पर मौजूद गुड्डू, मसकूर, आफताब, शफीक, आजम, दिलशाद और खुर्शीद ने भी धार्मिक नारेबाजी की, जिससे तनाव और बढ़ गया।

पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि कि दोनों पक्षों की यह हरकत सार्वजनिक शांति भंग करने और धार्मिक वैमनस्य फैलाने के अपराध की श्रेणी में आती है। एसआई जगदीश वर्मा की तहरीर पर सभी आरोपियों पर बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!