Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश में संसद में गृहमंत्री में के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
हाइलाइट्स-
–भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश ने किया प्रदर्शन
–राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सोपा
–गृह मंत्री सार्वजनिक रूप से माफी मांगे
–फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील का है मामला
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील में भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश के दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी की थी। जिससे न केवल भारतीय बौद्ध महासभा सहित हजारों संगठनों व करोड़ भारतीयों की भावनाएं आहत हुई है। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को सौंप। जिसमें उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह या तो अपने पद से इस्तीफा दे या फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। यदि गृहमंत्री सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो देशव्यापी आंदोलन के लिए करोड़ों लोगों को बाध्य होना पड़ेगा।
प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे की प्रदर्शन के दौरान सीपी सिंह बुद्धिस्ट, दुर्योधन सिंह, महेंद्र पाल सिंह, रामगोपाल सिंह, बसंत लाल, प्रदीप शर्मा, भंवर सिंह, गेंदालाल व रामावतार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।