Breaking
25 Apr 2025, Fri

Farrukhabad: घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्सा आए परिजनों ने लगाया जाम

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां होली के दिन दो पक्षों में हो रहे झगड़े को रुकवाने गए 25 वर्षीय युवक सरिया लगने से गंभीर घायल हो गया था। घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कार्रवाई न होने पर परिजनों ने चौराहे पर जाम लगाया। वहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

हाइलाइट्स-
-झगड़ा रुकवाने गए घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
-होली के दिन हुआ था झगड़ा, युवक के सिर पर लगी थी सरिया
-आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद चौराहे पर लगाया जा
-जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ चौराहे का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव गंगापुर कटरी में होली के दिन दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। तभी गांव का ही 25 वर्षीय युवक विक्रम कुमार झगड़े को शांत करने के लिए मौके पर पहुंचा था। इसी दौरान एक पक्ष से किसी ने उसके सिर पर सरिया से हमला कर दिया था। घायल विक्रम को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां हालत में सुधार न होने पर उसे उच्च चिकित्सा के लिए डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया था। वहीं आपको बता दे कि शनिवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर युवक की पत्नी शिवानी व मां सदवती का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

परिजनों ने लगाया चौराहे पर जाम
मृतक विक्रम कुमार के शव के पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजनों ने फर्रुखाबाद फतेहगढ़ चौराहे पर जाम लगाया और उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। इधर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया और गुस्साए परिजनों को  कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!