Breaking
24 Apr 2025, Thu

Farrukhabad: सीपीवीएन में हुआ इंट्रा स्कूल रोबोट्रॉनिक्स कॉम्पटीशन का आयोजन

Farrukhabad, Kaimganj:

कॉम्पटीशन में 125 छात्र व छात्राओं ने किया प्रतिभाग, विजेता छात्र व छात्राओं को किया सम्मानित

सीपीवीएन में इंट्रा स्कूल रोबोट्रॉनिक्स कॉम्पटीशन का आयोजन हुआ। कॉम्पटीशन में 125 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विजेता छात्र व छात्राओं को निदेशिका डॉ मिथलेश अग्रवाल ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।


शनिवार को नगर के सीपीवीएन में इंट्रा स्कूल रोबोट्रॉनिक्स कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। कॉम्पटीशन की आयोजन मिड व जूनियर लेबल पर किया गया। कॉम्पटीशन में 125 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कॉम्पटीशन का सफल आयोजन दिल्ली से आई ई रोबो की शिक्षक टीम ने कराया। इस दौरान मिड लेबल पर कश्रा 7 के पीयूष कुमार, कक्षा 6 की दीक्षा यादव व देव शाक्य विजेता रहे। फर्स्ट रनरअप में कक्षा 7 के अबिरल, अनाइसा व हर्ष रहे। वहीं सेकंड रनरअप में कक्षा 6 के आदर्श यादव, आराध्या व दिव्यांशी रही। वहीं जूनियर लेबल पर कक्षा 5 के अऩस खान, कक्षा 4 के अंशुल सिंह व बिहान यादव विजेता रहे। फर्स्ट रनरअप में कक्षा 4 के सक्षम, कक्षा 4 से संकल्प व रिद्धिमा रहीं। सेकंड रनरअप में कक्षा 4 के अक्षय यादव, अंशुमान व कक्षा 5 से अभ्युदय रहे। प्रथम चयन में 61 छात्र व छात्राएं चयनित हुई। जिसका आज परिणाम घोषित किया गया। विजेता छात्र व छात्रओं को निदेशिका डॉ मिथलेश अग्रवाल, विघा मंदिर महाविघायल के प्रोफेसर कुलदीप आर्य व लायन विनोद कुमार ने सम्मानित किया।


इस दौरान निदेशिका डॉ मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि हम अपने विघायल में आधुनिकतम शिक्षा देने का प्रयास कर रहे है। चाहे वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवमं रोबोट्रॉनिक्स या फिर स्पेनिश भाषा का समावेश करने का प्रयास किया गया है। विघा मंदिर महाविघायल के प्रोफेसर कुलदीप आर्य ने अपने संबोधन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं रोबोट्रानिक्स के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रधानाचार्य आके बाजपेई, उपप्रधानाचार्य दीपक कुमार जैना व ईशू शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!