Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां ग्रामीणों ने किशोरी के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनकी सुन नहीं रही है। गुरुवार को किशोरी का शव मंदिर में पेड़ के सहारे लटका मिला था।
हाइलाइट्स-
–किशोरी का शव सड़क पर रखकर लगाया जाम
–मंदिर में पेड़ के सहारे लटका मिला था शव
–परिजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
–नवाबगंज क्षेत्र के गांव सलेमपुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव सलेमपुर त्यौरी निवासी 15 वर्षीय किशोरी रोशनी का शव गुरुवार को गांव से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक मंदिर में पेड़ के सहारे लटका मिला था। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर फॉरेंसिक टीम को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
पैनल में हुआ पोस्टमार्टम
आपको बता दे की किशोरी का पोस्टमार्टम तीन चिकित्सकों के पैनल में हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत की वजह हैंगिंग बताई गई थी।
पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया था। परिजनों के द्वारा नामजद तहरीर शुक्रवार को पुलिस को दी गई है। वहीं छात्र का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया। गुरुवार की रात को गांव में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा था।
परिजनों ने लगाया सड़क पर जाम
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों के हवाले किशोरी का शव कर दिया था। वहीं गांव पहुंचने के बाद परिजनों ने किशोरी के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था। उनका कहना है कि पुलिस उनकी नहीं सुन रही है। पुलिस के समझाने के बाद परिजन ने अंतिम संस्कार किया।