Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)‑
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां आश्रम का गेट न खुलने से नाराज कांवड़ियों ने इटावा-बरेली हाईवे जाम कर दिया। आपको बता दे कि कांवड़ियों के द्वारा जाम लगाने की सूचना पर पुलिस के हाथों फूल गए मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया।
हाइलाइट्स–
–कावड़ियों ने किया इटावा-बरेली हाईवे जाम
–आश्रम का गेट न खुलने से नाराज थे कावड़िए
–हाइवे जाम की सूचना पर फूले पुलिस के हाथ पांव
–पुलिस ने कावड़ियों को समझा बुझाकर खुलवाया जाम
–जनपद फर्रुखाबाद के पांचाल घाट का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर पड़ोसी जनपद हरदोई के हरपालपुर से कावड़िए जल भरने के लिए आए थे लेकिन देर शाम तेज हो रही बारिश के कारण वह वापस नहीं जा पाए। देश हम उन्होंने पांचाल घाट स्थित एक आश्रम का गेट खोलने को कहा लेकिन आश्रम में मौजूद कर्मचारियों ने गेट खोलने से मना कर दिया। जिससे गुस्साए कावड़िए इटावा-बरेली हाईवे पर पहुंचे और सड़क पर बैठ गए। कांवड़ियों के सड़क पर बैठने के कारण रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई।
जाम सूचना पर पहुंची पुलिस
आपको बता दे कि जाम लगने की सूचना पर पुलिस के हाथों फूल गए। पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे आश्रम का गेट खुलवाया और कांवड़ियों को समझा बूझकर जाम को खुलवाया। आपको बता दे कि मंगलवार की सुबह लगभग चार-पांच बजे कांवडिया अपनी अपनी कांवर लेकर गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

