Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां शकुंतला देवी इंग्लिश मीडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर उनको प्रोत्साहित किया गया।
हाइलाइट्स–
–शकुंतला देवी इंग्लिश मीडियम में हुई खेलकूद प्रतियोगिता
–नन्हे मुन्ने बच्चों ने लिया प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा
–उप जिलाधिकारी ने किया विजेता बच्चों को सम्मानित
खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज स्थित शकुंतला देवी इंग्लिश मीडियम में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल कूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से ग्रेप्स रेस, स्पून रेस, स्लो साइकिलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे की खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान की प्रबंधिका मोनिका अग्रवाल, रवीना अग्रवाल प्रधानाचार्य नाहिद जाफरी, पीटीआई राजीव गंगवार समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।