Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में महंत का शव आश्रम में मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम में नहीं हो सका मौत का खुलासा।

हाइलाइट्स–
–संदिग्ध परिस्थितियों में महंत का शव आश्रम में मिला
–परिजनों ने लगाया महंत की हत्या का आरोप
–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–पोस्टमार्टम में नहीं हुआ मौत का खुलासा
–कादरी गेट के पांचाल घाट का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कादरी गेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट बंधा स्थित स्वामी रामानंद सरस्वती के आश्रम में जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली के गांव कुकामई निवासी 45 वर्षीय महंत राघवेंद्र चतुर्वेदी रह रहे थे। रविवार को महंत राघवेंद्र चौधरी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। महंत का शव आश्रम में चरपाई पर पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने महंत की हत्या का आरोप लगाया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम में मौत की पुष्टि न होने पाने के कारण बिसरा सुरक्षित किया गया है। आपको बता दे कि मृतक महंत राघवेंद्र चतुर्वेदी के चाचा स्वामी दिव्यानंद भी इसी आश्रम में रहते थे। लेकिन दिसंबर 2024 में उनकी मौत हो गई थी।
पुलिस ने दी जानकारी
सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम में महंत की मौत की सूचना मिली थी। जिस पर थाना अध्यक्ष कादरी गेट अमोद कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। मौत की वजह जानने के लिए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी।

