Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां नाबालिक ने अपने अन्य तीन नाबालिक साथियों के साथ मिलकर अपने पिता की सर्राफा दुकान में चोरी कर ली। आपको बता दें कि नाबालिक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिक व उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हाइलाइट्स–
–नाबालिक ने नाबालिक साथियों के साथ की सराफा दुकान में चोरी
–नाबालिक के पिता ने नाबालिक व नाबालिक के साथियों की शिकायत
–पिता की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिक व साथियों को किया गिरफ्तार
–फर्रुखाबाद के मोहल्ला नाला सिम्तसुमाल पक्कापुल का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद व कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला सिम्तसुमाल पक्कापुल निवासी प्रमोद कुमार वर्मा ने कोतवाली पुलिस को शिकायत की। कि उसके नाबालिक पुत्र ने अपने तीन अन्य नाबालिक साथियों के साथ मिलकर उसकी राजेपुर में स्थित सर्राफा दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी सोने चांदी के आभूषण वह दुकान में रखी 10 की नगदी चोरी कर ली।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर उसके नाबालिक पुत्र व उसके अन्य तीन नाबालिक साथियों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह में भेज दिया। पुलिस ने चारों बाल अपचारियों के पास से सोने चांदी के आभूषण समेत नगदी व मोबाइल बरामद किए।

