Breaking
2 Jul 2025, Wed

Farrukhabad: एनसीसी कैडेट्स व स्कूली बच्चों ने सीखे आपातकाल से निपटने के तरीके

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एनसीसी कैडेट्स व स्कूली बच्चों को आपातकालीन की स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया। आपको बता दे कि केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय के निर्देश पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

हाइलाइट्स-
-केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय के निर्देश पर किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन
-एनसीसी कैडेट्स व स्कूली बच्चों को आपातकाल से निपटने के लिए किया गया प्रशिक्षित
-प्रशिक्षण के दौरान दी गई अहम जानकारियां जो की आपात काल के समय आएंगी काम
-जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सीपी विद्या निकेतन का है मामला

क्या है पूरा मामला
गुरुवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सीपी विद्या निकेतन में आपात कालीन स्थिति से निपटने के लिए एनसीसी कैडेट्स व स्कूली बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। आपको बता दे कि 12 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी के निर्देश में नायब सूबेदार बृजेश तोमर, हवलदार राजेश कुमार, एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट अवनीश चौहान व थर्ड ऑफिसर नागेंद्र कुमार के नेतृत्व में मौक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान कैडेट्स व स्कूली बच्चों को बताया गया कि अलर्ट सायरन बजते ही सभी को सुरक्षित स्थान पर जाना है और जमीन पर लेट जाएं और अपने सर को हेलमेट या किसी मजबूत चीज से ढक ले।

प्रधानाचार्य ने दी जानकारी
आपको बता दे कि प्रधानाचार्य आर के वाजपेई ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपातकाल के समय दी गई जानकारी ही काम आएगी। किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर घबराएं नहीं घायलों की मदद करें। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें लगातार रेडियो या फोन के माध्यम से सरकारी आदेश सुनते रहे और आपातकालीन स्थिति में देश के लिए हमेशा तत्पर रहे।

इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि इस दौरान विद्यालय की निर्देशिका डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल, प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल, 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के काम नया सूबेदार बृजेश तोमर, हवलदार राजेश कुमार, एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट अवनीश चौहान, थर्ड ऑफिसर नागेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य आर के बाजपेई, उप प्रधानाचार्य दीपक कुमार जैन समेत अन्य शिक्षक व शिक्षाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!