Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां नवांगतुक पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को पुलिस लाइन पहुंकर कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालते ही उन्होंने जनसुनवाई करते हुए लोगों की फरियादों को सुना। जनसुनावाई के बाद पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता की।
हाइलाइट्स-
-आरती सिंह ने संभाला पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद का पद
-पद संभालते ही पुलिस अधीक्षक ने सुनी लोगों की फरियादें
-शासन की मंशा के अनुरूप होगा काम- पुलिस अधीक्षक
-सटोरियों व जुआरियों पर होगी सख्त से सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने संभाला कार्यभार
शासन के द्वारा ट्रांसफर प्रक्रिया के बाद आरती सिंह ने गुरुवार को पुलिस लाइवन पहुंचकर पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद का कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद नवांगतुक पुलिस अधीक्षक ने लोगों की फरियादों को सुना। उस दौरान पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों को आश्वासन दिया कि शिकायतों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और शिकायतों का निष्पक्ष रूप से निपटारा किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जिले में शासन की मंशा के अनुरूप कार्य होगा। वहीं उन्होंने कहा लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि जिले में भू माफिया, सटोरिया व जुआरियों पर शख्त से शख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष रूप से निपटारा किया जाएगा।