Breaking
17 Jan 2026, Sat

Farrukhabad: ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत, मचा कोहराम

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गई। वृद्धा की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। रेलवे पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स-
-ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की दर्दनाक मौत
-ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा
-बेटियों के साथ दवा लेकर वापस घर जा रही थी वृद्धा
-एटा के राजा का रामपुर निवासी थी मृतक वृद्धा
-फर्रुखाबाद के कायमगंज रेलवे स्टेशन का है मामला

क्या है पूरा मामला
शुक्रवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित कायमगंज रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। फर्रुखाबाद कासगंज एक्सप्रेस पर चढ़ते समय अचानक एक वृद्ध महिला का पैर फिसल गया। ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वृद्ध महिला की मौत की सूचना पर वृद्धा के साथ जा रही बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वृद्ध महिला की मौत की सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। जीआरपी प्रभारी राकेश यादव ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आपको बता दे की वृद्ध महिला की पहचान पड़ोसी जनपद एटा के राजा का रामपुर स्थित शाक्य नगर निवासी 60 वर्षीय रेशमा देवी के रूप में हुई।

परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दें कि मृतक वृद्ध महिला की पुत्री रेखा व पूनम ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मां काफी समय से बीमार थी उनका कायमगंज स्थित एक निजी अस्पताल से इलाज चल रहा था। वह दवा लेने के लिए आई थी। देर शाम वह कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई बरियर में अपनी बहन के यहां रुक गई थी। आज सुबह ट्रेन से हम सब वापस घर जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!