Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां गंगा दशहरा के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। वही आपको बता दे कि श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ-साथ हवन पूजन भजन कीर्तन और दान पुण्य के विविध धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।
हाइलाइट्स-
-गंगा दशहरा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी
-श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ-साथ किया हवन पूजन व दान पुण्य
-सुरक्षाव्यवस्था को लेकर घाटों पर तैनात रहे पुलिसकर्मी व गोताखोर
-जनपद फर्रुखाबाद के पांचाल घाट, श्रृंगीरामपुर, अटेना घाट का है मामला
श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
ज्येष्ठ गंगा दशहरा के पावन अवसर पर जनपद फर्रुखाबाद के पांचाल घाट, श्रृंगीरामपुर घाट, अटेना घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। आपको बता दे कि ब्रह्म मुहूर्त से ही घाटों पर श्रद्धालु पहुंचने लगे। दिन चढ़ते ही घाटो पर श्रद्धालुओं का हुजूम लग गया। गंगा स्नान की बाद श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन, भजन-कीर्तन और दान-पुण्य का विधिक धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। गंगा घाटों पर हर हर गंगे और जय मां गंगे के जयघोष गूंजते गूंजते रहे। वहीं घाटों पर पूजा पाठ और भजन की मधुर ध्वनियों से वातावरण अध्यात्म से भरा रहा। श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर दीपदान कर मां गंगा से सुख शांति और समृद्धि की कामना की। गंगा स्नान के अलावा श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना की और साथ ही नवजात का मुंडन संस्कार कराया।
रूट डायवर्ट बना मजाक
आपको बता दे कि गंगा दशहरा को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से रूट डायवर्ट किए गए था। लेकिन भारी मात्रा में वाहनों ने नगर में प्रवेश किया। जिसके चलते घंटे तक लंबा जाम लग रहा। वहीं श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी दिक्कत का भी सामना करना पड़ा। राजेपुर के भरका में मरीज को लेने जा रही एंबुलेंस घंटे तक जाम में फंसी रही। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी देखने को मिली।

