Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां 13 वर्षीय नाबालिक किशोरी के लापता होने पर किशोरी के मामा ने किशोरी के बाबा, पिता, चाचा व चाची समेत एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आपको बता दें कि नगर में दो युवकों का मोटरसाइकिल पर चादर में लाश लपेट ले जाते वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद किशोरी के लापता होने का मामला समाने आया था।

हाइलाइट्स–
-7 दिन पूर्व गायब हुई थी, किशोरी मां ने दर्ज कराया मुकदमा
–बाबा, पिता, चाचा व चाची समेत एक अन्य खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
–मोटरसाइकिल पर दो युवकों का लाश ले जाते वीडियो हुआ था वायरल
–वीडियो वायरल होने के बाद किशोरी के घर पर लगा ताला, परिजन फरार
-जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज के मोहल्ला नुनहाई का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज में नगर के मोहल्ला नुनहाई का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में मोटरसाइकिल सवार दो युवक सफेद चादर से ढकी एक लाश को ले जाते हुए दिखे थे। वीडियो वायरल होने के बाद नगर में हड़कंप मच गया। हर किसी की जुबान पर वायरल वीडियो की चर्चा थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मोहल्ले में जाकर मोहल्ले वासियों से पूछताछ कर मोहल्ले व आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल था। मोहल्लेवासियों ने मामले की जानकारी किशोरी के मामा विनोद तोमर को दी थी।

मामा ने की पुलिस से शिकायत
आपको बता दे कि दो दर्जन से अधिक मोहल्लेवासी मामा विनोद तोमर के साथ कायमगंज कोतवाली पहुंचे थे। जहां मोहल्लेवासियों व मामा ने अलग-अलग प्रार्थना पत्र कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा को दिया था। जिसमें किशोरी के मामा विनोद तोमर ने बताया कि उसकी बहन की शादी नगर के मोहल्ला नुनहाई निवासी विजेंद्र के पुत्र संजू के साथ हुई थी। ससुरालीजनो के द्वारा उसकी बहन उसकी बहन की हत्या कर दी गई थी। लेकिन बाद में समझौता हो गया था। उसका कहना था कि उसकी बहन के एक पुत्र व एक पुत्री थी। मामा का शक है कि उसकी भांजी को उसके बाबा, पिता, चाचा व चाची ने मिलकर हत्या कर दी है और उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव फतेहपुर निवासी विनोद तोमर की तहरीर के आधार पर नगर के मोहल्ला ननहाई निवासी किशोरी के पिता संजू, उसके बाबा बिजेंदर, उसके चाचा विजय, चाची शिवानी व जनपद एटा के जोगामय निवासी शिवकुमार के खिलाफ भांजी की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला दर्ज किया है।

