Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां आगमी त्योहारों को लेकर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्राधिकार ने नगर के संभ्रात लोगों के साथ विचार विमर्श किए।
हाइलाइट्स–
–पीस कमेटी की बैठक का आयोजन
–आगामी त्यौहारों को लेकर हुई बैठक
–अफवाह फैलाने वालों पर होगी करवाई
–कायमगंज कोतवाली का है मामला
पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन
जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज कोतवाली में आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, होली व माह-ए-रमजान को लेकर क्षेत्राधिकार संजय वर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्राधिकार ने नगर के सभ्रांत लोगों से त्यौहार के दौरान शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सत्य से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली प्रभारी राम अवतार ने कहा कि कायमगंज नगर आपसी सौहार्द के लिए विशेष पहचान रखता है। यह परंपरा आगे भी बनी रहे, इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा।
बैठक में मौजूद रहे
कस्बा चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह, मंडी चौकी इंचार्ज अवधेश, एसआई सुरजीत कुमार, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम, भाजपा जिला मंत्री अवनीश चतुर्वेदी, श्रवण कौशल, अजय गुप्ता, हिमांशु शर्मा, मनीष अरोड़ा, जेहान अहमद उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष मनोज कौशल संजय गुप्ता, अमित सेठ,अतुल गुप्ता व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता जी सत्यनारायण वर्मा, फरमान खान, शाहनूर खान हाफिज व हिंदू महासभा के अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना आदि मौजूद रहे।