Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां दहेज हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को सास, ससुर, नंनद, देवर व ममिया ससुर की तलाश जारी। 14 मई को विवाहिता का शव फंदे पर लटकता मिला था।

हाइलाइट्स-
-दहेज हत्या आरोपी पति को पुलिस ने भेजा जेल
-पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश जारी
-14 मई को फंदे पर लटकता मिलता विवाहिता का शव
-पिता ने दर्ज कराया था ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा
-कायमगंज नगर के मोहल्ला चिलांका का है मामला

क्या है पूरा मामला
16 मई को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी जाहिद अली ने कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमे में कहा था कि उसने अपनी पुत्री फरीन की शादी नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी आमिर के साथ की थी। लेकिन अतरिक्त दहेज की मांग को लेकर अमीर व उसके परिजन आए दिन उसकी पुत्री के साथ मारपीट करते थे। आमिर का मामा पटवनगली निवासी शकील आमिर से कहता था कि फरीन की मौत के बाद वह अपनी पुत्री से तुम्हारा निकाह कर दूंगा। उसका आरोप है कि फरवरी में अमीर व उसके परिजनों ने ममिया ससुर के साथ मिलकर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर फरीन के साथ मारपीट की थी 14 मई को दहेज के लालच में आकर अमीर व उसके परिजनों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर पति अमीर, ससुर अबूजर, सास साहीन बेगम, नंनद इरम, देवर आमान व मामिया ससुर शकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपको बता दे कि मुखबिर की सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह ने दहेज हत्या के आरोपी पति आमिर को सोमबार की सुबह 7:40 पर गलिब पुलिया के पास बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

