Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि पकड़े गए ठग टेलीग्राम एप के माध्यम से लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर उनका शिकार बनाते थे।
हाइलाइट्स–
–पुलिस ने तीन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
–टेलीग्राम एप के जरिए लोगों से करते थे ठगी
–तीनों ठग गुजरात के बनास कांठा के है निवासी
–फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद की राजेपुर थाना क्षेत्र के चाचूपुर निवासी सुमित कुमार ने पुलिस से शिकायत की थी कि टेलीग्राम एप के माध्यम से पैसे दुगने करने का लालच देकर 9 लाख 52 हजार 3 सौ 34 रुपए की ठगी कर ली है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर गुजरात राज्य के बनासकांठा के रहने वाले तीन शातिर ठग को गिरफ्तार किया। आपको बता दे कि तीनों आरोपियों की पहचान जिगर प्रहलाद, वीरेन बाबू भाई पटेल और उमंग हितेश भाई पटेल के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों ठगों के पास से 42 मोबाइल फोन, 83 एटीएम कार्ड, 27 सिम, 8 लैपटॉप और 24 हजार 400 रुपए की नगदी बरामद की। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया। जहां से तीनों ठगों को जेल भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
आपको बता दे कि अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी टेलीग्राम एप के माध्यम से लोगों को ठगते थे। वह टेलीग्राम एप पर फर्जी गेम वेबसाइट के माध्यम से लोगों को टास्क पूरा करने का झांसा देते थे। शुरुआत में कुछ लोगों को थोड़ा लाभ भी देते थे। विश्वास हो जाने पर उनके साथ ठगी कर लेते थे। वहीं उन्होंने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

