Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। पुलिस ने युवकों के पास से आठ लाख की नगदी व सट्टा पर्ची, मोबाइल फोन बरामद किए।
हाइलाइट्स-
-आईपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी का हुआ खुलासा
-पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
-युवकों के पास से आठ की नगदी समेत सट्टा पर्ची व फोन बरामद
-जनपद फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है मामला
आईपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी का पुलिस ने किया खुलासा
शुक्रवार को जनपद फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी सत्य प्रकाश, एसओजी प्रभारी सचिन सिंह चौधरी, सर्विलेंस प्रभारी दीपक भाटी की संयुक्त टीम ने जनपद में हो रही आईपीएल की ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाली गिरोह को गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि पुलिस ने फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाफरी निवासी विशाल गुप्ता व जनपद सीतापुर के मुंशीगंज चौराहा निवासी अजय कश्यप उर्फ बाला को सट्टे की खाईबाडी करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की और उनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर आईपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। युवकों के पास से 862090 रुपए की नगदी बरामद की गई है। वही उनके पास से 40 सट्टा पर्ची, दो मोबाइल फोन व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। वही युवकों के खाते में 3625424.49 का कैश है। जिसे फ्रीज कर दिया गया है। युवकों को न्यायलय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया गया है।