Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं आपको बता दे की पुलिस पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने अपना अपना जुर्म कबूला।
हाइलाइट्स–
–पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह किया पर्दाफाश
–पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को भेजा जेल
–सदस्यों के पास से 40 बैटरी, कार व जेवर बरामद
–फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन का है मामला
क्या है पूरा मामला
रविवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर निवासी गौरव यादव व प्रीतम नगला निवासी अनुज को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 40 कार की बैटरी, एक दिल्ली नंबर की कार व एक सोने की चेन समेत सोने के कुंडल बरामद किए। वहीं दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी नगर में हो रही चेन स्नेचिंग में शामिल थे।
पुलिस पूछताछ में कबूला
वही आपको बता दे कि पुलिस पूछताछ में गिरोह के सदस्य गौरव यादव बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी अय्याशियों को पूरा करने के लिए वह दिल्ली, आगरा, शाहजहांपुर व फर्रुखाबाद में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। हाल में ही हुई नेहरू रोड में हुई चेन स्नेचिंग व गामा देवी मंदिर के पास कुंडल छिनने में उसी का हाथ है।