Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क):
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरों के पास से 21 मोटर साइकिल बरामद की।

हाइलाइट्स-
-अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश
-पुलिस ने चार बाइक चोर किए गिरफ्तार
-पुलिस ने बाइक चोरों से 21 बाइक की बरामद
-एक चोर के पास से तंमचा व कारतूस बरामद

सीएचसी में बाइक चोरों को मेडिकल करते डॉ. शोभित
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मझोला निवासी शेखर ने कोतवाली में 17 अगस्त को मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर पुलिस व एसओजी की टीम ने चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बाइक चोरों में से दो बालअपचारी भी शामिल है। पुलिस ने चोरों के पास से 21 बाइक व 1 तंमचा, दो जिंद कारसूत व एक खोका बरामद किया।

एसपी अलोक प्रियदर्शी
पुलिस ने किया खुलासा
एसपी अलोक प्रियदर्शी ने खुलासा करते बताया कि एसओजी प्रभारी जिसेन्द्र चौधरी, कायमगंज कोतवाली प्रभारी राम अवतार व कस्बा चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह ने थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के गांव अर्रापहाडपुर निवासी हिमांशु शाक्य व जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव किशनपुर निवासी अंकित यादव व दो बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। पुलिस सभी आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

पूछताछ में चोरों ने किया खुलासा
पुलिस पूछताछ में हिमांशु शाक्य व दो बाल अपचारी ने बताया कि उन्होने चोरी की बाइकों को कायमगंज क्षेत्र स्थित नरैनामऊ पुल के पास नहर विभाग के पुराने खंडर व थाना मऊ दरावाजा स्थित हिमांशु ने खेत के पास बने टीले के पास से कुल 19 मोटर साइकिल को बरामद किया। वहां पुलिस चोरों के पास से दो मौटर साइकिल समेत 21 मोटर साइकिल को बराइमद किया। उन्होने बताया कि वो रेती से बाइक के चेचिस नम्बर को मिटा देते थे वहीं नम्बर प्सेट को भी बदल देते थे। चोरी की गई बाइको को वो रहगीरों को बेच देते थे। जो भी पैसा मिलता उसे आपस में बाट लेते थे।

