Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां गोकशी के आरोपों का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर दिया। आपको बता दे कि पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।हाइलाइट्स–
–पुलिस वालों गोकाशी के आरोपी के बीच हुई मुठभेड़
–मुठभेड़ में पुलिस ने गोकशी के आरोपी के पैर में मारी गोली
–पुलिस ने गोकशी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
–शमशाबाद थाना क्षेत्र के रोशनाबाद मार्ग का है मामला क्या है पूरा मामला
सोमवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद में पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के दौरान शमशाबाद थाना क्षेत्र के रोशनाबाद मार्ग पर पुलिस को मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने को कहा तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बाइक सवार बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने कांबिंग के दौरान कुछ ही देर में दूसरे आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लेकर आई जहां उसका इलाज जारी है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
आपको बता दे कि अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की देर रात शमशाबाद थाना क्षेत्र स्थित रोशनाबाद मार्ग पर पुलिस और गोकशी के आरोपी के शकील व उसके दूसरे साथी के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में शकील के पैर में गोली लग गई। जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। दोनों आरोपी पहले से गोकशी के मामले में नामदज थे।