Farrukhabad (समाचार टाउम डेस्क):
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर सोन व चांदी के जेवर समेत आदि सामान चुरा ले गए। सुबह जब लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखा तो जानकारी दुकान दार को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल की।
हाइलाइट्स-
–चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम पुलिस
-चोरों ने किया ज्वैलर्स की दुकान पर हाथ साफ
-सोने चांदी के जेबर समेत कपडे़ ले गए चोर
-पुलिस ने खंगाले दुकान में लगे सीसी कैमरे
-कोतवाली क्षेत्र के गांव बिराहिमपुर का मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद एटा के थाना अलीगंज निवासी सोनू सिंह की कायमगंज कोतवली क्षेत्र के गांव बिराहिमपुर जागीर गांव में कियाए पर ज्वैलर्स की दुकान है। सोमवार की शाम को सोनू हर रोज की तरह दुकान बंद करके घर गया था। दुकान के ऊपर स्थित मकान में दुकान मालिक का परिवार रहता है। मंगलवार की सुबह जब लोगों ने ज्वैलर्स की दुकान के शटर को टूटा देखा तो मामले की जानकारी दुकानदार सोनू की दी। सोनू आनन फानन में दुकान पर पहुंचा। तो देखा कि दुकान का शटर व ताला टूटे हुए। जब उसने अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। गोलक का सामान बिखरा पड़ा हुआ है। वहीं तिजोरी से सोने व चांदी के जेबर भी गायब है।
दुकानदार ने दी जानकारी
दुकानदार सोनू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी कायमगंज अलगीगंज मार्ग स्थित गांव बिराहिमपुर जागीर गांव में सोने, चांदी व रेड़ीमेड कपड़े की एक ही दुकान है। चोर दुकान से आठ लाख रुपए की कीमत के सोने व चांदी के जेबर समेत जींस, पैंट व शर्ट आदि चुरा कर ले गए।
पुलिस ने खंगाले सीसी कैमरे
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकान के अंदर लगे सीसी कैमरे को देखा तो उसमें दो चोर चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे है। पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है।