Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)‑
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां स्कूल से गायब हुई छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद किया। आपको बता दे कि छात्र को देखते ही पिता के खुशी के आंसू छलक आए। वहीं लोगों ने पुलिस की जमकर सहराना की औऱ साथ ही पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए।
हाइलाइट्स-
-लापता हुई छात्रा को पुलिस ने किया बरामद
-छात्र को देख निकले पिता के खुशी के आंसू
-लोगों ने पुलिस के कार्य कि जमकर सराहना
-मोहम्मदाबाद के पिपर गांव से किया पुलिस ने बरामद
क्या है पूरा मामला
सोमवार को जनपद फर्रुखाबाद के फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पल्ला तालाब निवासी अतुल पांडे की 12 वर्षीय पुत्री जब स्कूल से घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने छात्रा की काफी खोजबीन की। परिजनों ने रिश्तेदारों व छात्रा के दोस्तों से पूछताछ की लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। परिजन घबरा गए। परिजनों ने पुत्री के गायब होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। सीसीटीवी में छात्र एक बुजुर्ग महिला के साथ जाती हुई दिखाई दी। इधर पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

पिपर गांव में हुई बरामद
आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने छात्रा की सकुशल बरामदगी के लिए तत्काल पुलिस को अलर्ट मोड पर किया। एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी ने कोतवाली पुलिस के साथ दबिश देकर छात्र को मोहम्मदाबाद के पिपर गांव से एक वृद्ध महिला के पास से बरामद किया। छात्र को देख पिता की खुशी के आंसू निकल आए। वही वहां मौजूद लोगों ने फूल मालाओं से पुलिस को सम्मानित किया और साथ ही पुलिस प्रशासन के जिंदाबाद के नारे लगाए।


