Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पुलिस गिरफ्त से भागे युवक को पुलिस ने सकुशल उसके ही रिश्तेदार के घर से बरामद किया। आपको बता दे कि युवक पुलिस गिरफ्त से भागकर तालाब में कूद गया था।
हाइलाइट्स–
–पुलिस गिरफ्त से भागे युवक को पुलिस ने किया बरामद
–पुलिस की बाइक फिसलने से आरोपी कूद गया था तालाब में
–पुलिस ने आरोपी युवक को रिश्तेदार के यहां से किया बरामद
–फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के कुबेरपुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुबेरपुर निवासी रिजवान को पुलिस पूछताछ के लिए बाइक पर बिठाकर कोतवाली ले जा रही थी। कोतवाली ले जाते समय गांव डूंडी गढ़ी में पुलिस की बाइक फिसल गई। आरोपी युवक मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग गया और तालाब में कूद गया। युवक की तालाब में कूद जाने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मंगलवार की सुबह क्षेत्राधिकार संजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा व कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने जेसीबी मशीन से तालाब की जलकुंभी हटवाई और पंपिंग सेट चला कर तालाब को खाली करने की कोशिश की काफी मशक्कत के बाद भी युवक की बरामदगी नहीं हो सकी।
रिश्तेदार के घर में छुपा आरोपी युवक
आपको बता दे कि मंगलवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि युवक गांव कुबेरपुर में ही रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस रिजवान के रिश्तेदार के यहां पहुंची। जहां से आरोपी रिजवान को पुलिस ने सकुशल बरामद किया। पुलिस उसे पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई।