Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पुलिस ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री व किसान नेता को जेल भेज दिया। आपको बता दें कि पुलिस ने प्रदेश मंत्री व किसान नेता को पुत्रों के साथ जेल भेजा दिया है।

हाइलाइट्स-
-पुलिस ने हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री व किसान नेता को भेजा जेल
-पुलिस ने प्रदेश मंत्री व किसान नेता के तीन पुत्रों को भी भेजा जेल
-किसान नेता पर कार्रवाई न होने पर प्रदेश मंत्री ने किया था जहरीले पदार्थ का सेवन
-जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहरगंज का है मामला

क्या है पूरा मामला
मंगलवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहरगंज निवासी अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना व उसके पुत्र जय सक्सेना व किसान नेता मुन्नालाल सक्सेना के पुत्र मिलन सक्सेना, विनीत सक्सेना को शांति भंग में चालान के बाद मजिस्ट्रेट मामले को गंभीर देखते हुए हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री व किसान नेता व उसके पुत्रों को जेल भेज दिया। आपको बता दें कि प्रदेश मंत्री व किसान नेता दोनों आपस में रिश्तेदार हैं लेकिन दोनों के बीच एक लंबे समय से विवाद चला आ रहा है।

किसान नेता पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आपको बता दें कि शुक्रवार यानी 22 अगस्त को किसान नेता मुन्नालाल सक्सेना के यहां बिजली की चोरी की सूचना पर मीटर रीडर प्रशांत ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। कार्रवाई से नाराज होकर किसान नेता ने उक्त मीटर रीडर हमला कर दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। पुलिस ने मीटर रीडर की तहरीर के आधार पर किसान नेता व उसके पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री ने खाया था जहर
आपको बता दें कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना ने किसान नेता पर कार्रवाई न होने पर सोमवार यानी 25 अगस्त को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। परिजनों को प्रदेश मंत्री अचेत अवस्था में धूना रोड पर मिला था। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार न होने पर उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।

