Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के सामने आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दे कि उक्त युवक के खिलाफ राजस्व निरीक्षक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
हाइलाइट्स–
–संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान युवक ने की थी आत्मदाह की कोशिश
–आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
–राजस्व निराक्षक ने सुनीलव कुमार ने दर्ज कराया युवक के खिलाफ मुकदमा
–जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर तिहैया का है मामला
क्या है पूरा मामला
शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील सभागार में हुए संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कंपिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर तिहैया के मजरा मिल्किया निवासी संदीप मिश्रा ने जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्रा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। युवक के द्वारा आत्महत्या के प्रयास से शासन व प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे। तहसील सभागार में मौजूद पुलिस व राजस्व कर्मियों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल को छीन कर उसे पानी से नहलाया था। जिसके बाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई थी।
राजस्व निरीक्षक ने दर्ज कराया युवक के खिलाफ मुकदमा
आपको बता दे की राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार ने कोतवाली में मुकदमे में कहा कि जिलाधिकारी के द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की फरियाद को सुना जा रहे थे। तभी कंपिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर तिहैया के मजरा मिल्किया निवासी संदीप कुमार उच्च अधिकारियों के सामने जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि गांव के ही विपक्षी रामनिवास उसकी जगह में दीवार बनवा रहे हैं। उसे तत्काल से रोक दिया जाए नहीं तो वह आत्मदाह कर लेगा। राजस्व निरीक्षक द्वारा मौके पर जाकर स्थिति देखकर कार्रवाई करने हेतु बताया गया था इससे पहले भी पूर्व में उक्त दीवार को रुकवाया जा चुका है। इसके बावजूद संदीप ने आत्महत्या की धमकी देते हुए आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।