Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां मोटरसाइकिल पर दो युवकों के द्वारा लाश ले जाने के मामले को लेकर पुलिस ने मोहल्ले वासियों से पूछताछ की। वहीं उन्होंने मोहल्ले व रोड पर लगी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
हाइलाइट्स–
–मोटरसाइकिल पर लाश ले जाते दो युवकों का हुआ था वीडियो वायरल
–मोहल्लेवासियों व किशोरी के मामा ने की थी कोतवाली प्रभारी से शिकायत
–शिकायत के बाद जागा प्रशासन, मोहल्लेवासियों से पुलिस ने की पूछताछ
–जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के नुनहाई मोहल्ले का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मोहल्ला नुनहाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो में दो युवक रात्रि के समय मोटरसाइकिल पर एक किशोरी की लाश चादर से ढककर ले जाते हुए दिखाई दिए। वीडियो वायरल होने के बाद नगर में हड़कंप मच गया। हर किसी की जुबान पर वायरल वीडियो को लेकर चर्चा थी।
मोहल्ले वासियों व किशोरी की मामा ने की शिकायत
आपको बता दे कि मोहल्ले के दो दर्जन से अधिक महिलाएं व पुरुष किशोरी के मामा जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव फतेहपुर निवासी विनोद तोमर के साथ कोतवाली कायमगंज पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें विनोद तोमर ने बताया कि उसकी बहन की शादी नगर के मोहल्ला नुनहाई निवासी संजू से हुई थी। कई वर्षों पूर्व ससुरालीजनों के द्वारा बहन की हत्या कर दी गई थी। बहन के दो छोटे बच्चे छोटू व मोना थे। दोनों बच्चे बहनोई के पास रह रहे थे। उन्होंने बताया कि मोहल्लेवासियों ने जानकारी दी कि संजू व उसके पिता ने मिलकर मोना की हत्या कर दी है और उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया है।
घटना के बाद से फरार परिवार
आपको बता दे कि लाश ले जाते वीडियो वायरल होने के बाद संजू व उसके पिता विजेंद्र व उसका भाई विजय समेत परिवार के अन्य लोग घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गया है। वही लोगों का कहना है कि सभी के नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं।
पुलिस ने की जांच पड़ताल
आपको बता दे कि शिकायत के बाद कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह फोर्स के साथ मोहल्ले में पहुंचे जहां। उन्होंने मोहल्ले वासियों से पूछताछ की और साथ ही मोहल्ले व रोड पर लगी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला।