Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार थाने कुक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार कुक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–डीसीएम ने मारी बाइक सवार थाने के कुक को टक्कर
–गंभीर रूप से घायल बाइक कुक की इलाज के दौरान हुई मौत
–कुक की मौत की सूचना पर परिजनों में मजाक कोहराम
–पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–अमृतपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर चौराहे का है मामला 
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर चौराहे पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक की हुई पहचान
आपको बता दे कि मृतक की पहचान अमृतपुर थाना क्षेत्र के लीलापुर निवासी 40 वर्षीय रमेश के रूप में हुई। वही परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि रमेश पिछले 12 वर्षों से थाने में कुक के रूप में काम कर रहा था। वह दोपहर में थाने में दाल बनाकर घर मोबाइल लेने आया था। लौटते वक्त तेज रफ्तार डीसीएम ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी मालती देवी व ओमवती का रो रोकर बुरा हाल है। वही मृतक अपने पीछे तीन बच्चे शिवशंकर, वैष्णवी व पल्लवी को छोड़ गया।

