Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां आलू लदे ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कायमगंज अचरा मार्ग पर जाम लगाया। जाम खुलवाने को लेकर पुलिस व परिजनों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। मौके पहुंची चार थानों की पुलिस।
हाइलाइट्स-
-आलू लदे ट्रैक्टर व बाइक की हुई आमने सामने भिड़ंत
-बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर
-मृतक के परिजनों व पुलिस के बीच जमकर हुई नोंकझोंक
-मृतक के परिजनों ने लगाया कायमगंज अचरा पर जाम
-कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सत्तार नगर का है मामला
आलू लदे ट्रैक्टर व बाइक की हुई आमने सामने भिड़ंत
खबर जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के कायमगंज-अचरा मार्ग स्थित गांव सत्तार के पास आलू लदे ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। इधर हादसे की सूचना मिलती ही क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी राम अवतार कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच मृतक के परिजनों ने आलू लदे ट्रैक्टर व चालक को कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया। गुस्साए परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और उसे आनन फानन में कोतवाली ले कर पहुंची।
अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस दोनों को गंभीर हालत में ई रिक्शा की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर जितेंद्र बहादुर ने क्षेत्र के गांव सत्तार नगर निवासी जोगराज के 22 वर्षीय पुत्र अमोद शाक्य को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल क्षेत्र के गांव चिलसरिया निवासी वीरभान के पुत्र चमन शाक्य को प्राथमिक इलाज के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस व परिजनों के बीच हुई नोंकझोंक
गुस्साए परिजनों ने आलू से लदे ट्रैक्टर को कायमगंज-अचार मार्ग पर बीच में खड़ा कर दिया। जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जाम खुलवाने को लेकर परिजनों व पुलिस के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। पुलिस ने सूझ बूझ के साथ गुस्साए परिजनों को समझाया और जाम को खुलवाया।
चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस से नोक झोंक की सूचना पर कोतवाली कायमगंज, थाना कंपिल प्रभारी विश्वनाथ आर्य, थाना शमशाबाद व थाना मेरापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र चौधरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। जहां कड़ी मशक्कत के पुलिस ने हालात पर काबू पाया।
परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि अमोद और उसकी मौसी का बेटा चमन के साथ कायमगंज बाइक से रोटी लेकर वापस गांव आ रहा था। तभी कायमगंज अचरा मार्ग स्थित सत्तार नगर के पास तेज रफ्तार आलू से लड़े ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि मृतक के दो भाई राजीव, प्रमोद व चार बहने है जिनकी शादी हो चुकी है। मृतक की मां राजकुमारी का रो रो कर कर बुरा हाल है।
[…] […]