Breaking
17 Jan 2026, Sat

Farrukhabad: दबंग भू माफिया कर रहे अंबेडकर पार्क की जमीन पर कब्जा, भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां अंबेडकर पार्क की जमीन पर दबंग भू माफिया कब्जा कर रहे हैं। दबंग भू माफियों के खिलाफ भीम आर्मी ने मोर्चा खोला और उप जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।हाइलाइट्स
दबंग भू माफिया कर रहे अंबेडकर पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा
अंबेडकर पार्क की जमीन पर कब्जा कर भू माफिया कर रहे अवैध प्लाटिंग
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भू माफिया के खिलाफ खोला मोर्चा, दिया ज्ञापन
फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित कटरा रहमत खां का मामला क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खां में दबंग भू माफिया अंबेडकर पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। जिसको लेकर भीम आर्मी एकता मिशन के जिला संयोजक जयद्रथ कुमार अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ सभागार पहुंचे। जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि कटरा रहमत खां में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क के नाम पर सुरक्षित भूमि है। दबंग किस्म के लोग उक्त भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। आपको बता दे भाजपा नेता सुरेंद्र कठेरिया उक्त जमीन पर दिव्या पार्क बनवाने को लेकर बीडीयो को एक मांग पत्र भी सौंप चुके हैं। वहीं हल्का लेखपाल आशीष वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबेडकर पार्क की जमीन सड़क और नाले में आ गई है। शासन को जिसकी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। वहीं उन्होंने कहा कि अब गिर्द के लेखपाल द्वारा पैमाइश की जाए तभी जाकर स्थिति साफ होगी।ज्ञापन के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दें कि ज्ञापन के दौरान रावण कुमार, मानसिंह, सादिक खान, अभय, अजय प्रताप सिंह, विमलेश कुमारी, रवि, अनुराग, पवन गौतम, सुखबीर गौतम व पुष्पेंद्र समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!