Farrukhabad, Kaimganj (समाचार टाउन डेस्क):
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां चीनी मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ 23 नवंबर को जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, जीएम, सीसीओ, क्षेत्रीय विघायक, उपसभापति व नामित डायरेक्टर ने किया था। पेराई सत्र का शुभारंभ हुए पांच दिन हो चुके है लेकिन अभी तक मिल में पेराई चालू नहीं हो पाई है।
हाइलाइट्स-
-पांच दिन बाद भी नहीं शुरू हुई पेराई
-तकनीकी समस्यों के कारण नहीं शुरु हुई पेराई
-पेराई न होने से परेशान किसान
-जल्द शुरू होगी पेराई बोले सीसीओ
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ हवन पूजन के साथ जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह, उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह, जीएम कुलदीप सिंह, सीसीओ प्रमोद यादव, क्षेत्रीय विघायक डॉ सुरभि, उपसभापति सावन उर्फ जय गंगवार, नामित डायरेक्टर अमरदीप दीक्षित, ब्लाक प्रमुख अनुराधा अरुण दुबे की मौजूदगी में हवन पूजन के साथ किया गया था। पेराई का सत्र का शुभारंभ हुए पांच दिन हो चुके है लेकिन तकनीकी समस्यों के कारण अभी तक पेराई शुरु नहीं हो पाई है।
शुभारंभ के बाद पहुंचने लगा गन्ना
पेराई सत्र का शुभारंभ होने के बाद किसान गन्ना लेकर मिल तक पहुंचना शुरु हो गए। चीनी मिल के यार्ड में 50 से 60 गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्राली व बैल गाड़ी खड़ी है। किसानों को कहना कि वे तीन चार दिन से यार्ड में खड़े हुए है। चेन कटर के पास गन्ना काफी मात्रा में एकत्रित हो गया है। लेकिन अभी तक पेराई शुरु नहीं हो पाई है।
पिछली बार 13 लाख कुंतल गन्ना खरीदा गया
चीनी मिल ने पिछली बार 13 लाख आठ हजार कुंतल गन्ना किसानों से खरीदा था। मिल की ओर से किसानों को 47 करोड़ 98 लाख रुपए का भुगतान किया गया था। पिछली बार किसानों ने 5420 हेक्टेयर क्षेत्रपाल में गन्ने की पैदवार की थी। लेकिन इस बार किसानों ने 4561 हेक्टेयर में गन्ना उगाया था।
बोले के किसान
1- किसान किसान सुधीर
किसान सुधीर का कहना है कि वो अर्जुन नगला से ट्रैक्टर से गन्ना लेकर आया है। उसे यार्ड में आए हुए दो दिन हो चुके है लेकिन अभी तक मिल पूरी तरह से चालू भी नहीं हो पाई है। न ही अभी तक गन्ने की तौल हो पाई है।
2-किसान रवि कुमार
किसान रवि का कहना है कि वह पुंथरदया माफी से गन्ना लेकर आया है। दो दिन हो चुके है वायलर में प्रेशर न बनने की बजह से पेराई शुरू नहीं हो पाई है। न ही अभी तक गन्ने की तौल हो पाई है।
3- किसान वेदपाल
कांरव निवासी किसान वेदपाल का कहना है कि तीन दिन से यहीं चीनी मिल के यार्ड में पड़े हुए है। रात में ठंड़ बहुत लगती है। मिल प्रशासन की ओर ठंड़ के बचाव की व्यवस्था की जाए।
4- किसान राजीव कुमार
किसान राजीव कुमार का कहना है कि दो दिन हो गए है गन्ना लाए हुए। अभी तक तौल नहीं हो पाई है। प्रशासन की ओर से अश्वासन दिया गया है कि जल्द ही पेराई चालू हो जाएगी।
सीसीओ ने दी जानकारी दी
सीसीओ प्रमोद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वायलर का प्रेशर न उठने व चीनी मिल में तकनीकी समस्यों के कारण मिल में पेराई शुरू नहीं हो पाई है। रात तक मिल चालू होने की उम्मीद है। सीसीओ ने बताया कि इस बार 16 लाख क्विंटल गन्ना खरीद का लक्ष्य रखा गया है। वहीं ठंड़ को देखते हुए जल्द ही किसानों के लिए अलाव की व्यवस्था की जाएगी। उनका कहना है कि बैलगाड़ी व ट्रैक्टर टाली में गन्ना लाने का मानक तय कर दिया गया। 18 क्विंटल बैलगाडी का व 63 क्विंटल ट्रैक्टर ट्राली का मानक रखा गया है। यदि वाहन में गन्ना अधिक मात्रा में पाया गया तो उसे उतार दिया जाएगा।