Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां किरण पब्लिक स्कूल में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। वहीं इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहां उपस्थित लोगों ने बच्चों के कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की।
हाइलाइट्स–
–धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
–नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम की की भूरि भूरि प्रशंसा
–विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने किया ध्वजारोहण
–इस अवसर पर बच्चों को किए गए मिष्ठान वितरित
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
कायमगंज नगर में स्थित किरण पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ वीरेंद्र गंगवार व प्रधानाचार्य गुरु पौल ने ध्वजारोहण किया। वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रमों को देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बच्चों के कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की। प्रधानाचार्य गुरु पॉल ने कहा कि एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के अधिकारों और मूल्यों के साथ भारतीय संविधान हमें उन लोगों के बलिदान की रक्षा और सम्मान करने के कर्तव्यों और जिम्मेदारियां भी देता है। जिन्होंने इसे संभव बनाया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।
प्रबंधक ने किया बच्चों को संबोधित
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ वीरेंद्र सिंह गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि एक शिक्षक का दायित्व सबसे बड़ा है कि बच्चों को भारतीय गणतंत्र की मूल भावनाओं में निहित व्यापक अर्थ से अभीसिंचित करते हुए किसी भी वर्ग भेद की भावना से इतर उन्हें उनके अधिकारों से पोषित करें।