Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सेवानिवृत्ति लिपिक के पुत्र ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। आपको बता दें कि मृतक का 6 माह पहले तलाक हुआ था जिसके बाद वह तनाव में था।

हाइलाइट्स–
–सेवानिवृत्ति लिपिक के पुत्र ने फंदा लगाकर दी जान
-6 महीने पहले हुआ था मृतक युवक का तलाक
–तलाक के बाद मृतक युवक रहता था तनाव में
–फर्रुखाबाद के मोहल्ला खतराना का है मामला
क्या है पूरा मामला
रविवार की देर रात किसी पहर जनपद फर्रुखाबाद के फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खतराना निवासी आरएमएस सेवानिवृत्ति लिपिक अशोक गुलाटी के 30 वर्षीय पुत्र तरुण गुलाटी ने घर के अंदर कमरे में अंगोछे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों के द्वारा गेट खटखटाया जब अंदर से आवाज नहीं आई तो परिजनों खिड़की से झांक कर देखा। कमरे के अंदर का नजारा देख सबकी चीज निकल गई। तरुण का शव अंगोछे के सारे लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक तरुण की शादी 7 वर्ष पूर्व कानपुर से हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। जिसके चलते 6 महीने पहले दोनों का तलाक हो गया था। तलाक के बाद से ही तरुण मानसिक तनाव में रहता था और शराब पीने का आदी हो गया था।

