Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां निबंधन विभाग के निजीकरण को लेकर रेवेन्यू बार एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया। आपको बता दे कि विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो की संख्या में वकील मौजूद रहे।

हाइलाइट्स-
-वकीलों ने किया निबंधन विभाग के निजीकरण का विरोध
-रेवेन्यू बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन
-विरोध प्रदर्शन के दौरान वकील, दस्तावेज लेखक व स्टांप विक्रेता रहे मौजूद
-जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील का है मामला

क्या है पूरा मामला
मंगलवार को जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील में रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वेश्वर दयाल यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सैकड़ो की संख्या में अधिवक्तागढ़ मौजूद रहे। आपको बता दे कि बैठक में सरकार द्वारा दस्तावेज लेखन का कार्य विभाग द्वारा अपने तथाकथित निबंधमित्र की नियुक्ति करके दस्तावेज पंजीकरण का कार्य कराए जाने की योजना बनाई जा रही है। जिसके संबंध में प्रदेश के विभिन्न जनपदों की तहसीलों से जानकारी प्राप्त हुई। कि उनके द्वारा हड़ताल करके दस्तावेज लेखन का कार्य बंद कराया गया। इसके समर्थन में आम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार को दस्तावेज लेखन का कार्य नहीं किया जाएगा और अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। वहीं आपको बता दे कि इस हड़ताल में अधिवक्तागढ़ के साथ-साथ दस्तावेज लेखक व स्टांप विक्रेता भी मौजूद रहे।
प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे की प्रदर्शन के दौरान महासचिव अवनीश कुमार गंगवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र उपाध्यक्ष, माधव शुक्ला, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश कुमार, संयुक्त सचिव अनोखे लाल शाक्य, संयुक्त सचिव विमल कुमार, संयुक्त सचिव अध्यक्ष कुमार, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता, निबंध लेखन व स्टांप विक्रेता मौजूद रहे।

