Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां रोडवेज बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। आपको बता दें कि हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पर एआरटीओ ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

हाइलाइट्स–
–तेज रफ्तार रोडवेज बसों की हुई आमने-सामने भिड़ंत
–चालक समेत आधा दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल
–हादसे की सूचना पर एआरटीओ ने मौके पर पहुंचे एआरटीओ
–कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के बेरिया मोड का है मामला

क्या है पूरा मामला
बुधवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित बेरिया मोड़ के पास एटा व फर्रुखाबाद डिपो की दो रोडवेज बसें आमने-सामने टकरा गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। राहगीरों के द्वारा हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। हादसे की वजह से रोड की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल चालक व यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इधर पुलिस ने बसों को रोड के किनारे करवा कर यातायात सुचारु किया।

एआरटीओ ने मौके पर पहुंच कर की जांच पड़ताल
आपको बता दें कि हादसे की सूचना पर एआरटीओ सुभाष राजपूत ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान एआरटीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बसे अनुबंधित है। जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और दोषी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
परिचालक ने दी जानकारी
एटा डिपो के परिचालक आदेश कुमार ने बताया कि फर्रुखाबाद डिपो की बस रांग साइड जा रही थी जिसकी वजह से हादसा हुआ। एटा डिपो की बस में करीब 30 और फर्रुखाबाद डिपो की बस में लगभग 15 यात्री सवार थे। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जो प्राथमिक उपचार के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

घायल यात्रियों की हुई पहचान
आपको बता दें कि हादसे में घायल यात्रियों की पहचान एटा डिपो बस चालक मोहन, शाहजहांपुर के घटोट के रविश कुमार, शमशाबाद के दीपक कुमार, मऊ दरवाजा की अंजली, शमशाबाद के पुष्पेंद्र सिंह के रूप में हुई । सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया। जहां चालक मोहन प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

