Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां रोडवेज बस ने बाइक सवार भाई बहन को टक्कर मार दी। आपको बता दे कि हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
हाइलाइट्स–
–रोडवेज बस ने मारी बाइक सवार भाई बहन को टक्कर
–सड़क हादसे में बाइक सवार भाई बहन की मौत
–मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव गांधी का है मामला
क्या है पूरा मामला
बुधवार को जनपद हरदोई के थाना पाली क्षेत्र के बेजूपुर निवासी मायाप्रकाश की 32 वर्षीय पत्नी शारदा देवी अपने छोटे भाई सांडी थाना क्षेत्र निवासी भगवानदीन के 20 वर्षीय पुत्र अवध सिंह के साथ जनपद फर्रुखाबाद के पांचाल घाट अपने जीजा सुनील का पहनावन समारोह में शामिल होने के लिए आ रही थी। उनके साथ गांव के ही कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली व अन्य बाइकों से भी सामरोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। आपको बता दे कि थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव गांधी में शारदा व उसका भाई अवध पानी पीने के लिए बाइक से उतरे पानी पीने के बाद जैसे ही अवध में मोटरसाइकिल स्टार्ट की तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिजन दोनों को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अंकित ने शारदा को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके छोटे भाई अवध की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि अमृतपुर क्षेत्र अधिकारी अजय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।