Breaking
4 Jul 2025, Fri

Farrukhabad: समर्पण सेवा समिति ने बांटी मरीजों को निशुल्क दवाइयां

Farrukhabd:

खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां समर्पण सेवा समिति की ओर शिविर लगाकर मरीजों को निशुल्क दवाईया वितरित की। शिविर के दौरान मरीजों को स्वास्थ परीक्षण भी किया गया। शिविर में खांसी, झुकाम, बुखार के मरीजों की संखया ज्यादा रही।

शिविर लगा कर बांटी गई दवाइया
फर्रुखाबाद के कायमगंज के कटरी क्षेत्र में समर्पण सेवा समिति स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में बदलते मौसम के मद्देनजर 240 मरीजों का निशुल्क शिविर लगाकर जांच व उपचार तथा दवाइयां उपलब्ध कराईं । गंभीर रूप से प्रभावित मरीज को शिविर स्थल से अस्पताल के लिए रेफर किया गया । मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की टीम ने कटरी क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा में हॉस्पिटल चिकित्सक डॉक्टर शिवम त्रिपाठी ने 240 मरीज का निशुल्क जांच एवं उपचार किया । शिविर में आए मरीजों में अधिकांश मरीज बुखार खांसी जुखाम सर्दी बीपी शुगर तथा हड्डी रोग से प्रभावित पाए गए । शिविर में न्यूरो व इएनटी के मरीज भी काफी संख्या में पहुंचे । चिकित्सकों की टीम ने आए सभी मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण कर दवाइयां वितरित की । अस्पताल रेफर किए गए मरीज को डॉक्टर मंगल पांडे ने उपचार कर दवाइयां उपलब्ध कराईं । आयोजित शिविर में ग्राम अजमतपुर पट्टिया, चैनी नगला, खजुरिया, दोस्तपुर, खान आलमपुर सहित क्षेत्र के कई ग्रामों से आए लोगों ने निशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया । कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ जितेंद्र गुप्ता, डॉक्टर शिवम त्रिपाठी ने पिता काटकर किया । आयोजन अवसर पर पुष्पेंद्र गुप्ता, प्रभात गुप्ता, अदील खान, डब्बू, मंगल यादव, नितिन गंगवार, गोपी सक्सेना, विमल सिंह, अरुण कुमार, सहित अन्य काफी लोगों का भरपूर सहयोग मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!