Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने केएसआर इंटर कॉलेज में सरस्वती वाटिका उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सभी ने विघायल परिसर में वृक्षारोपण किया।
हाइलाइट्स-
-केएसआर इंटर कॉलेज में हुआ सरस्वती वाटिका का उद्घाटन
-जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने किया उद्घाटन
-सरस्वती वाटिका के उद्घाटन के बाद किया सभी ने वृक्षारोपण
सरस्वती वाटिका की हुआ उद्घाटन
रविवार को जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल में स्थित केएसआऱ इंटर कॉलेज में अपर जिलाधिकारी सुभाष प्रजापति, उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी जय सिंह परिहार ने विघायल परिसर में बनी वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विघालय के प्रबंधक डॉ वी डी शर्मा की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिसके बाद सभी ने सरस्वती वाटिका का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने विघायल परिसर में वृक्षारोपण किया।
उद्घाटन में मौजूद रहे
सरस्वती वाटिका के उद्घाटन व वृक्षारोपण के समय विघायल के प्रबंधक डॉ विकास शर्मा, कायमगंज कोतवाली प्रभारी राम अवतार, कंपिल थाना प्रभारी विश्व नाथ आर्य, विघायल के प्रधानाचार्य दीनदयाल व पूर्व प्रधान होरी लाल मिश्रा व महेश चंद्र शुक्ल आदि मौजूद रहे।