Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां तीन दिन पहले मार्ग दुर्घटना में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। आपको बता दे कि दोनों मृतक युवक रिश्ते में एक दूसरे के मौसेरे भाई हैं।
हाइलाइट्स-
-मार्ग दुर्घटना में घायल दूसरे युवक की मौत
-इटावा के सैफई अस्पताल में चल रहा था इलाज
-घटनास्थल पर एक युवक की हुई थी मौत
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोराम
-मृतक रिश्ते में एक-दूसरे के मौसेरे भाई थे
क्या है पूरा मामला
तीन दिन पहले यानी 21 फरवरी की देर शाम जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज-अचरा मार्ग स्थित सत्तार नगर तिराहे पर आलू से लदे ट्रैक्टर व बाइक सवार दो युवकों की आमने-सामने भिडंत हो गई थी। भीषण सड़क हादसे में क्षेत्र के गांव सत्तार नगर निवासी जोगराज शाक्य के 22 वर्षीय पुत्र आमोद शाक्य की मौत हो गई थी। जबकि उसका मौसेरा भाई गांव चिलसरिया निवासी वीरभान का 22 वर्षीय चमन पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया था।
परिजनों ने जमकर किया था हंगामा
आपको बता दे कि आमोद की मौत की सूचना पर परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के साथ जमकर मारपीट की थी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को परिजनों के चंगुल से मुक्त कराया था। वहीं गुस्साए परिजनों ने ट्रैक्टर सड़क के बीच खड़ा कर जाम की स्थिति उत्पन्न कर दी थी। जाम को खुलवाने के लिए कंपिल, शमशाबाद व मेरापुर थाने से फोर्स बुलाया गया था।
मृतक चमन शाक्य की फाइल फोटो
इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
आपको बता दे कि गंभीर रूप से घायल चमन शाक्य को परिजनों ने पुलिस की मदद सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया था। जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। लोहिया अस्पताल में हालत में सुधार न होने के पर डॉक्टर ने उसे उच्च चिकित्सा के लिए जनपद इटावा स्थित सफाई मेडिकल कॉलेज भेज दिया था। जहां मंगलवार की देर रात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
Farrukhabad: आलू लदे ट्रैक्टर व बाइक की हुई आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, एक गंभीर घायल