Farrukhabad:
जनपद फर्रुखाबाद में 12वीं पास श्री कृष्णा हॉस्पिटल को चलाता मिला। सीएमओ ने जांच पडताल कर ओटी को सीज कर हस्पिटल को खाली करने के निर्देश दिए। हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हाइलाइट्स-
-12वीं पास चलाता मिला हॉस्पिटल
-12वीं पास कर रहा था मरीजो का इलाज
-सीएमओ ने किया ओटी को सील
-भर्ती मरीजो को किया लोहिया में शिफ्ट
-मसेनी स्थित श्री कृष्णा हॉस्पिटल का मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद क्षेत्र के मसेनी स्थित श्री कृष्णा हॉस्पिटल की जनपद शाहजहांपुर निवासी सुबोध कुमार ने शिकायत की थी। शिकायते में उसने कहा था कि उसने पत्नी सावित्री को जनवरी 2024 में श्री कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। यहां उपचार के दौरान उसकी पत्नी की हालत बिगड़ी इसके बाद रेफर कर दिया। वहां उसकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता ने लापरवाही का आरोप लगाया था। कहा था कि अस्पताल संचालक ने लापरवाही की इसके चलते पत्नी की जान चली गई। सीएमओ अवनींद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे छापेमारी के दौरान अस्पताल में उन्हें कोई चिकित्सक मौजूद नहीं मिला। सीएमओ के पूछने पर संचालक सुरेंद्र कुशवाह ने खुद को इंटर पास बताया।
12वीं पास कर रहा था इलाज
अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया संचालक सुरेंद्र कुशावह के द्वारा ही उनका उपचार किया जाता है। बाहर से कोई चिकित्सक देखने नहीं आया है। सीएमओ ने अस्पताल की ओटी को सील कर पुलिस को बुलाकर 2 घंटे के अंदर अस्पताल खाली करने के निर्देश दिए। बताया आइजीआरएस पर शिकायत मिली थी। उसी के अनुसार जांच कार्यवाही की गई है। अस्पताल को बंद कराया जा रहा है। बताया यहां16 मरीज भर्ती थे।
खून देने का भी मामला आया
सीएमओ की छापेमारी के दौरान आप 5000 रुपये के बदले खून देने का मामला भी सामने आया। इस पर सीएम ने जांच करने की बात कही।