Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां शुभ भावना सेवा समिति की ओर से निशुल्क नेत्र परीक्षण व दवा वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान मोतियाबिंद व नाखूना आदि रोगों की जांच की गई।
हाइलाइट्स-
-शुभकामना सेवा समिति ने किया नेत्र प्रशिक्षण कैंप का आयोजन
–253 मरीजों की निशुल्क जांच कर वितरित की गई दवाईयां
-कैंप मे सबसे ज्यादा मोतियाबिंद के मरीजों की भरमार रही
नेत्र प्रशिक्षण कैंप का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को शुभ भावना समाज सेवा समिति की ओर से निशुल्क नेत्र परीक्षण व दवा वितरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेत्री व पूर्व सदस्य महिला आयोग डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने फीता काटकर किया। कैंप में डॉक्टर विशाल श्रीवास्तव ने 253 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया। आपको बता दे की शुभ भावना सेवा समाज की ओर से कैंप में मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। कैंप में सबसे ज्यादा मोतियाबिंद, नाखूना के मरीजों की भरमार रही।
कैंप के दौरान मौजूद रहे
शुभ भावना समाज सेवा समिति की ओर से निशुल्क नेत्र परीक्षा कैंप लगाया गया। इस दौरान संस्था के प्रबंधक अरुण कुमार सक्सेना, संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष रूपेश कुमार शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, संगठन मंत्री शिवाकांत मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, संगठन मंत्री, राकेश कठेरिया, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री, जिला उपाध्यक्ष रश्मि दुबे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार चक, सचिन मिश्रा, अग्रिम सक्सेना, श्री कृष्णा राजपूत, विशाल कोहली, शिवम कोहली, सतीश व प्रिंस श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।