Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शुकरुल्लापुर रेलवे ओवर ब्रिज की जांच करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने तीन दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
हाइलाइट्स-
–सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक
-डीएम ने दिए आरोबी के जांच के निर्देश
-तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने के दिए आदेश
-फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार का मामला
सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ट्रैफिक लाइट वाले चौराहों पर जेब्रा क्रांसिग बनाने के निर्देश दिए है।
शुकरुल्लपुर आरओबी की होगी जांच
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह ने शुकरुल्लपुर रेलवे ओवर ब्रिज की जांच के आदेश दिए है। जिलाधिकारी ने जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। जांच टीम में नेशनल हाईवे एथारिटी ऑफ इंडिया के सुरक्षा विशेषज्ञ, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व ब्रिज इंजीनियर और आरटीओं को शामिल किया गया। जांच टीम ने जिलाधिकारी ने जांच कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।