Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां करौंदे के बाग में महिला का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और साथ ही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
हाइलाइट्स–
–करौंदे के बाद में मिला महिला का नर कंकाल
–लोगों ने जताई दुष्कर्म कर हत्या की आशंका
–पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच की जांच पड़ताल
–कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का है मामला
क्या है पूरा मामला
शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित कायमगंज रेलवे स्टेशन से लगभग 100 मीटर की दूरी पर नगर से सटे गांव सुभानपुर निवासी कुंवर सिंह व अहिवरन सिंह का बाग है। सुबह बाग से गुजर रहे ग्रामीणों ने करौंदो की झाड़ियां में बदबू आने पर झाडियों में झाक कर देखा तो भौचक के रह गए। आपको बता दे कि करौदो की झाड़ियां में एक 20 से 22 वर्ष की महिला कंकाल पड़ा हुआ था। कंकाल को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कंकाल 15 से 20 दिन पुराना है। महिला के कंकाल मिलने की सूचना पर देखते ही देखते ग्रामीणों की एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को। सूचना पर क्षेत्राधिकार संजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को दी। नर कंकाल मिलने की सूचना पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किए।
क्षेत्राधिकार ने दी जानकारी
आपको बता दें कि क्षेत्र अधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव सुभानपुर निवासी कुंवर सिंह व अहिवरन सिंह के बाग में एक नर कंकाल मिला है। मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई थी। वहीं कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कंकाल के पास एक काली पजामी व महिला के अंडरगारमेंट्स बरामद हुए हैं।