Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलन देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आपको बता दे कि श्रद्धांजलि सभा का आयोजन समाजवादी पार्टी के कार्यालय में किया गया। इस दौरान आधा सैकड़ा से भी ज्यादा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हाइलाइट्स–
–फूलन देवी की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि
–श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रहे मौजूद
–जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
–जनपद फर्रुखाबाद स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय का है मामला
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को जनपद फर्रुखाबाद स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में पूर्व सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि श्रद्धांजलि सभा के दौरान आधा सैकड़ा से भी ज्यादा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
बोले जिला अध्यक्ष
आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि जुल्म को लेकर फूलन देवी फूल से अंगारा बनी थी। आज उनकी पुण्यतिथि है और हम सब उनको नमन करते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि फूलन देवी की स्मृतियों को पीडीए परिवार के लिए अनमोल धरोहर है।
बोले जिला महासचिव
जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने कहा कि जुर्म करने वालों को फूलन देवी की जीवन शैली से सबक लेना चाहिए। जब जुल्म की इम्तिहान हो जाती है। तब एक गांव की छोटी झोपड़ी में रहने वाली बेटी भी अत्याचार के खिलाफ खड़ी हो जाती है।
इस दौरान मौजूद रहे
श्रद्धांजलि सभा के दौरान चांद मोहम्मद खाँ, अरविंद कश्यप, के०के० यादव, अशोक अंबेडकर, शिवशंकर शर्मा, दीक्षा शाक्य, मनोज यादव, अखिल कठेरिया, मो० अकलीम, गीता यादव, रूबी यादव, दीप सिंह, अजय यादव, कमल हसन, अरविंद सिंह, प्रेम शुक्ला व जगनरेश यादव समेत अन्य कार्यकरता मौजूद रहे।

