Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
फर्रुखाबाद में शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।
हाइलाइट्स-
-कलेक्ट्रेट में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया
-अमित शाह इस्तीफा दो के लगाए नारे
-फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट का है मामला
कलेक्ट्रेट में सपाईयों ने किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान को लेकर शनिवार को जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। सपाईयों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने अमित शाह मुर्दाबाद, तड़ीपार मुर्दाबाद, अमित शाह इस्तीफा दो आदि के नारे लगाए।
हिंदुस्तान को सक्सेज नहीं होने देंगे
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा हिंदू मुस्लिम में बैमनस्यता पैदा करने वाले और मंदिर मस्जिद तुड़वाने वाले कभी हिंदुस्तान को सक्सेस नहीं होने देंगे। गृहमंत्री अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सांसद का उपचार करने को तैयार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा अपने हारे हुए लोकसभा प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्य से दिल्ली संसद में घायल हुए फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत इलाज कराए जाने को लेकर सवाल किया गया लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी रहे डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने कहा कि वह घायल सांसद मुकेश राजपूत का इलाज करने को तैयार है। समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।