Breaking
1 Jul 2025, Tue

Farrukhabad: सपा सांसद की राज्यसभा सदस्यता हो रद्द, चले देशद्रोह का मुकदमा

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। जिसमें उन्होंने सपा सांसद की राज्यसभा सदस्य रद्द हो और सपा सासंद पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की।

हाइलाइट्स-
-श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सौंपा नायब तहसीलदार को ज्ञापन
-सपा सांसद की राज्यसभा सदस्य हो रद्द चले, देशद्रोह का मुकदमा
-सपा के राज्यसभा सांसद ने की थी राणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी
-जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील का है मामला

क्या है पूरा मामला
गुरुवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के दर्जनों पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए कायमगंज तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार मनीष वर्मा को सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि 21 मार्च को समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने भारत के वीर शिरोमणि महान राणा सांगा पर टिप्पणी की थी। जिसके चलते श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा में रोष व्याप्त। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सपा सांसद की राज्यसभा सदस्य को रद्द  करके देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद कि इस टिप्पणी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म का अपमान हुआ है।

ज्ञापन दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि इस दौरान राणा मनमोहन सिंह, रवि ठाकुर, युवराज, अमित देव, ठाकुर अंशुल राजपूत, चंदन सिंह, प्रिंस, राजा, अभय ठाकुर, अनुराग शुक्ला, कुणाल ठाकुर, ऋतिक व सारांश शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!